बिग बी के संदेश से भावुक हुईं राधिका मदान
मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने राधिका मदान को हस्तलिखित संदेश भेज कर फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में उनके अभिनय की तारीफ की है।
मुंबई | मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने राधिका मदान को हस्तलिखित संदेश भेज कर फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में उनके अभिनय की तारीफ की है। ऐसे में अभिनेत्री राधिका मदान का कहना है कि वह काफी भावुक और सम्मानित महसूस कर रही हैं। राधिका ने इंस्टाग्राम पर संदेश साझा किया है, जिसमें लिखा है, "मैं आपको इस फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में आपके अभिनय की प्रशंसा करते हुए लिख रहा हूं। मैंने कल वह फिल्म देखी और आपको संदेश लिखने से खुद को नहीं रोक पाया। बहुत ही संजीदा और संतुलित परफॉर्मेस दिया आपने। आपको समृद्धि और सफलता मिले।"
इसके कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, "मुझे समझ नहीं आ रहा है कि क्या कहूं या लिखूं..मेरे पास शब्द नहीं हैं और बहुत बहुत आभारी महसूस कर रही हूं। अमिताभ बच्चन सर मेरे लिए यह सम्मान की तरह है, जो मिला है। मैं हमेशा अपनी फिल्म की रिलीज के बाद अपने दरवाजे की घंटी बजने की कल्पना करती थी, सोचती थी कि दरवाजे पर बाहर खड़ा कोई व्यक्ति यह कह रहा है कि 'अमिताभ बच्चन सर ने आपके लिए फूल और एक नोट भेजा है' और उसके ठीक बाद मैं बेहोश हो जाती थी।"
View this post on InstagramA post shared by Radhika Madan (@radhikamadan) on
अभिनेत्री ने कहा कि यह संदेश और बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करेगा।