मोहन भागवत 2-3 जनवरी को भोपाल दौरे पर, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत शुक्रवार से दो दिन के भोपाल दौरे पर रहेंगे। अपने इस दौरे के दौरान वह कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर और रवींद्र भवन में होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे;

By :  IANS
Update: 2026-01-02 06:13 GMT

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का भोपाल दौरा, कई कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत शुक्रवार से दो दिन के भोपाल दौरे पर रहेंगे। अपने इस दौरे के दौरान वह कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर और रवींद्र भवन में होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

मोहन भागवत 2 और 3 जनवरी को भोपाल में अलग-अलग सेशन में सामाजिक और धार्मिक नेताओं, युवाओं और महिलाओं की सभा को संबोधित करेंगे।

संघ प्रमुख शुक्रवार को 'युवा संवाद' और 'प्रमुखजन गोष्ठी' करेंगे। इसके बाद, शनिवार को 'सामाजिक सद्भाव बैठक' और 'शक्ति संवाद' होगी।

भोपाल में आरएसएस के एक सीनियर पदाधिकारी के अनुसार, 'प्रांत' के सभी 31 जिलों (प्रशासनिक ढांचे के अनुसार 16 जिले) के युवा, जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में खास योगदान दिया है और पहचान बनाई है, इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

पदाधिकारी ने बताया कि रवींद्र भवन के एक ऑडिटोरियम में जाने-माने नागरिकों के साथ बातचीत होगी, जिसमें भोपाल डिवीजन के अलग-अलग क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियों को बुलाया गया है।

मोहन भागवत शनिवार को कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में होने वाली 'सामाजिक सद्भाव बैठक' को भी संबोधित करेंगे, जिसमें अलग-अलग समुदायों के जाने-माने सदस्य शामिल होंगे।

आरएसएस कार्यालय द्वारा हाल ही में जारी एक बयान के अनुसार, पिछले 10 महीनों में यह भागवत का मध्य प्रदेश का 5वां दौरा होगा। खास बात यह है कि बुधवार को भागवत ने नागरिकों से जाति, धन और भाषा के भेदभाव से ऊपर उठने और सभी को अपना मानने का आग्रह किया था।

संघ प्रमुख की ये टिप्पणियां महत्वपूर्ण हो जाती हैं जब देहरादून में कथित नस्लीय दुर्व्यवहार के बाद त्रिपुरा के एक छात्र एंजेल चकमा की हत्या को लेकर गुस्सा बढ़ रहा था। सामाजिक एकता और समानता की जरूरत को दोहराते हुए भागवत ने कहा कि पूरा देश सबका है और सद्भाव भारत की पहचान का मुख्य हिस्सा है।

Full View

Tags:    

Similar News