इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों को लेकर अपनी ही पार्टी पर भड़की पूर्व सीएम उमा भारती, बोलीं- "माफी मांगनी होगी"

इंदौर में दूषित पानी से कई लोगों की मौत के बाद मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता अपनी ही सरकार पर बरस पड़ी है

Update: 2026-01-02 07:28 GMT

"माफी मांगनी होगी", अपनी ही पार्टी पर भड़की पूर्व सीएम उमा भारती

मध्य प्रदेश : इंदौर में दूषित पानी से कई लोगों की मौत के बाद मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता अपनी ही सरकार पर बरस पड़ी है।

उमा भारती ने इस घटना को अपनी सरकार के लिए शर्मिंदगी बताते हुए कहा कि माफी मांगनी पाएगी। उन्होंने बीजेपी और एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव को टैग करते हुए एक्स पर पोस्ट किया कि- "साल 2025 के अंत में इंदौर में गंदे पानी पीने से गई जाने हमारा प्रदेश, हमारी सरकार और हमारी पूरी व्यवस्था को शर्मिंदा और कलंकित कर गईं।प्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर का अवार्ड प्राप्त करने वाले नगर में इतनी बदसूरती, गंदगी, जहर मिला पानी जो कितनी जिंदगियों को निगल गया और निगलता जा रहा है, का आंकड़ा बढ़ रहा है।'

उन्होंने आगे लिखा-जिंदगी की कीमत दो लाख रुपए नहीं होती क्योंकि उनके परिजन जीवन भर दुःख में डूबे रहते हैं। इस पाप का घोर प्रायश्चित करना होगा, पीडितजनों से माफी मांगनी होगी और नीचे से लेकर ऊपर तक जो भी अपराधी हैं उन्हें अधिकतम दंड देना होगा। यह मोहन यादव जी की परीक्षा की' घड़ी है।

Full View

Tags:    

Similar News