लोकतंत्र में चुनाव जीत कर बीजेपी नेता ख़ुद को सेवक नहीं हिटलर समझ रहे है : संजय सिंह

इंदौर के दूषित जलकांड पर रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं, जिसमें बीजेपी फंस रही है। एनडीटीवी ने एक खबर प्रसारित की है, जिसमें एक पार्षद का झूला झूलते हुए वीडियो है, एनडीटीवी ने लिखा है कि ये इंदौर के उस इलाके के BJP पार्षद है जहां बेगुनाह लोगों की गंदा पानी पीने से मौत हुई है जब लोग मर रहे थे तो वो झूले में झूल कर तस्वीर खिंचवा रहे थे। दूषित पानी से अब तक 10 लोगों की जान गई। इसी खबर को शेयर करते हुए आप सांसद संजय सिंह ने लिखा-लोग गंदा पानी पीकर मर रहे थे तो इलाके का बीजेपी पार्षद झूला झूल रहा था

Update: 2026-01-02 08:18 GMT

बीजेपी नेता खुद को हिटलर समझते हैं-आप नेता

नई दिल्ली। इंदौर के दूषित जलकांड पर रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं, जिसमें बीजेपी फंस रही है। एनडीटीवी ने एक खबर प्रसारित की है, जिसमें एक पार्षद का झूला झूलते हुए वीडियो है, एनडीटीवी ने लिखा है कि ये इंदौर के उस इलाके के BJP पार्षद है जहां बेगुनाह लोगों की गंदा पानी पीने से मौत हुई है जब लोग मर रहे थे तो वो झूले में झूल कर तस्वीर खिंचवा रहे थे। दूषित पानी से अब तक 10 लोगों की जान गई।

इसी खबर को शेयर करते हुए आप सांसद संजय सिंह ने लिखा-लोग गंदा पानी पीकर मर रहे थे तो इलाके का बीजेपी पार्षद झूला झूल रहा था।

इन मौतों पर मंत्री विजयवर्गीय जी से सवाल पूछा गया तो उनको “घंटा” फर्क नही पड़ता।

आख़िर क्यों फ़र्क पड़ेगा?

चुनाव तो ये लोग जीत ही रहे हैं।

लोकतंत्र में चुनाव जीत कर BJP नेता ख़ुद को सेवक नही हिटलर समझ रहे है।

Full View

Tags:    

Similar News