पंजाब: ट्रैक्टर पलटने से 2 की मौत

 पंजाब के मोगा में मोगा-लुधियाना राजमार्ग पर बुगीपुरा बाईपास के निकट आज तड़के एक ट्रैक्टर के पलटने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य बाल-बाल बच गया;

Update: 2017-04-22 18:11 GMT

मोगा। पंजाब के मोगा में मोगा-लुधियाना राजमार्ग पर बुगीपुरा बाईपास के निकट आज तड़के एक ट्रैक्टर के पलटने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य बाल-बाल बच गया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त संगरूर जिले के वालिया गांव निवासी रजीत सिंह(47) और मजदूर हंसा सिंह(42) के रूप में की गई है।

इस घटना में रंजीत का भाई रंधीर सिंह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में हताहत हुये लोग ट्रैक्टर में तूड़ी भर कर तरन तारन जा रहे थे।
 

Tags:    

Similar News