एनएबी के चेयरमैन की नियुक्ति पर पीटीआई ने सवाल उठाए

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के प्रमुख के रूप में सेवानिवृत्त न्यायाधीश जावेद इकबाल की नियुक्ति पर सवाल खड़ा करते हुए इसे अस्पष्ट बताया है;

Update: 2017-10-10 11:07 GMT

इस्लामाबाद।  पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के प्रमुख के रूप में सेवानिवृत्त न्यायाधीश जावेद इकबाल की नियुक्ति पर सवाल खड़ा करते हुए इसे अस्पष्ट बताया है।  

पार्टी के केंद्रीय मीडिया विभाग के एक बयान में कहा गया कि पीटीआई ने नये एनएबी के अध्यक्ष के रूप में न्यायमूर्ति इकबाल की नियुक्ति पर चर्चा की। बैठक के दौरान पार्टी नेतृत्व ने न्यायमूर्ति इकबाल की योग्यता पर सवाल उठाए। पार्टी ने कहा कि उनकी नियुक्ति के पीछे कोई स्पष्ट उद्देश्य नहीं था। पाकिस्तानी अंग्रेजी सामाचार पत्र डाॅन के अनुसार पार्टी अध्यक्ष इमरान खान ने वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की अध्यक्षता की। पार्टी ने अपनी लीग टीम की भी बैठक की।

हालांकि इससे पहले गत रविवार को नेशनल एसेंबली में विपक्ष के नेता खुर्शीद शाह ने कहा कि श्री इकबाल को एनएबी अध्यक्ष नियुक्त करने को लेकर आम सहमति बनाई गई थी। सरकार ने न्यायमूर्ति इकबाल की नियुक्ति को लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है।

नियुक्ति की अधिसूचना कानून और न्याय मंत्रालय की ओर से जारी की गई है। न्यायमूर्ति इकबाल 2011 तक सुप्रीम कोर्ट के जज रह चुके हैं।

Full View

Tags:    

Similar News