प्रियंका मामले में मध्यप्रदेश विधानसभा में हंगामा
उत्तरप्रदेश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को हिरासत में लिए जाने का मामला आज मध्यप्रदेश विधानसभा में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस सदस्यों ने उठाया;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-20 13:46 GMT
भोपाल। उत्तरप्रदेश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को हिरासत में लिए जाने का मामला आज मध्यप्रदेश विधानसभा में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस सदस्यों ने उठाया। इस मुद्दे को लेकर हुए हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित रही।
प्रश्नकाल शुरू होते ही उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि भाजपा ने उत्तरप्रदेश में श्रीमती प्रियंका को गिरफ्तार किया है और पीड़ित परिवारों के पास जाने से रोका। इस बीच लोक निर्माण विभाग मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी यही मामला उठाया और कहा कि भाजपा पूरे देश में इस तरह के कार्य करती है।