सहारनपुर में हिंसा की घटनाओं के बाद सोशल मीडिया पर रोक
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जातीय हिंसा की घटनाओं के बाद आपसी सौहार्द बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया पर रोक लगाने के आदेश दिये हैं;
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जातीय हिंसा की घटनाओं के बाद आपसी सौहार्द बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया पर रोक लगाने के आदेश दिये हैं।
राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) आदित्य मिश्रा ने बताया कि असमाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक संदेश रोकने के लिए दूरसंचार प्रदाता कम्पनियों सोशल मीडिया इन्टरनेट की मैसेज सुविधा पर रोक लगाने के आदेश दिए गये हैं।
उन्होंनेे बताया कि क्षेत्र में स्थिति सामान्य हो रही है, लेकिन एहतियातन इलाके में पुलिस की गश्त जारी है। उन्होंने बताया कि सहारनपुर में नये जिलाधिकारी प्रमोद कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बबलू कुमार ने आज कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
राज्य सरकार ने जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह और एसएसपी सुभाष दुबे को कल शाम हटा दिया था और देर रात एसएसपी को निलंबित भी कर दिया गया था। गौरतलब है कि सहारनपुर की घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को हटाने के आदेश दिए थे।
आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार को सहारनपुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया था और मुजफ्फरनगर में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार को सहारनपुर दुबे के स्थान पर तैनात किया गया है।
दुबे को पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है। इसके अलावा सहारनपुर के पुलिस उपमहानिरीक्षक पद पर भेजे गये के एस मैनुअल को आज कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिये गये हैं।
इस पद पर तैनात रहे जितेन्द्र शाही का पांच दिन पहले तबादला कर दिया गया था लेकिन श्री मैनुअल के कार्यभार नहीं ग्रहण करने की वजह से श्री शाही ही काम कर रहे थे। सहारनपुर की घटनाओं के सिलसिले में पुलिस अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।