राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वियतनाम, ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज वियतनाम और आस्ट्रेलिया के सप्ताह भर के लंबे दौरे पर रवाना हो गए;

Update: 2018-11-18 17:09 GMT

नई दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज वियतनाम और आस्ट्रेलिया के सप्ताह भर के लंबे दौरे पर रवाना हो गए। कोविंद अपने दौरे की शुरुआत वियतनाम के तटीय शहर दा नांग से करेंगे, जिसके बाद वह राजधानी हनोई जाएंगे। यहां वह देश के राजनीतिक नेतृत्व के साथ वार्ता करेंगे और देश की नेशनल एसेंबली को भी संबोधित करेंगे। 

विदेश मंत्रालय के अनुसार, कोविंद एशियाई देश के पहले दौरे के दौरान अपने वियतनामी समकक्ष गुयेन फू त्रोंग और प्रधानमंत्री गुयेन शुआन फुक से भी वार्ता करेंगे।

इसके बाद कोविंद 21 नवंबर को आस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। वह इस देश का दौरा करने वाले पहले भारत के पहले राष्ट्रपति होंगे। यहां वह प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से मुलाकात करेंगे। दोनों नेता पैरामैट्टा में महात्मा गांधी की एक प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। 

कोविंद की सिडनी और मेलबर्न जाने की भी योजना है, जहां वह गर्वनर-जनरलपीटर कॉसग्रोव से चर्चा करेंगे। वह आस्ट्रेलिया फाइनेंशियल रिव्यू बिजनेस के कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।

इसके अलावा कोविंद विक्टोरिया की गर्वनर लिंडा डेसाउ से मुलाकात और मेलबर्न यूनिवर्सिटी के छात्रों को भी संबोधित करेंगे।

Tags:    

Similar News