राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद मई में मेघालय की यात्रा पर
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराद के संगमा ने आज बताया कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद मई जून में राज्य की यात्रा पर आएंगें;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-05 11:24 GMT
शिलांग। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराद के संगमा ने आज बताया कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद मई जून में राज्य की यात्रा पर आएंगें।
कल श्री संगमा ने गृह मंत्री जेम्स संगमा और पर्यटन मंत्री मेतबाह लिंगदोह के साथ राष्ट्रपति भवन में जाकर श्री कोविंद से मुलाकात की थी।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति को राज्य के विकास के लिए सरकार के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी ।
राष्ट्रपति ने मुुख्यमंत्री को सलाह दी कि केन्द्र सरकार की विभिन्न कल्याण और विकास योजनाओं के क्रियान्वयन तथा निगरानी के लिए वह राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ तालमेल बनाते हुए समय समय पर इनके बारे में जानकारी हासिल करते रहें।
Read more at http://www.univarta.com/news/states/story/1189621.html#7PfYTiF8SspkF7Hg.99