राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने 150वीं जयंती पर बापू को दी श्रद्धांजलि

 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि;

Update: 2018-10-02 12:17 GMT

नयी दिल्ली।  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

राष्ट्रपति  कोविंद, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। 

राष्ट्रपति  कोविंद ने इससे पहले महात्मा गांधी को याद करते हुए ट्वीट किया, “गांधी जयंती के दिन बापू को श्रद्धांजलि। गांधीजी का जीवन शांति, बंधुता और सद्भाव के आदर्शों के प्रति समर्पित था। आज इन आदर्शों के प्रति हमारी निष्ठा और संकल्प को दुहराने का अवसर है।महात्मा गांधी की शिक्षाएं पूरी मानवता के लिए आज भी प्रासंगिक हैं।”

#PresidentKovind paid homage to Mahatma Gandhi at Rajghat on Gandhi Jayanti pic.twitter.com/ZiOqLDXvth

— President of India (@rashtrapatibhvn) October 2, 2018


 

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “आदरणीय बापू की 150वीं जयंती एकजुट होकर उनके सपनों को पूरा करने का अद्भुत अवसर है।” उन्हाेंने इस अवसर पर बापू और उनके आदर्शों पर आधारित अपना एक लेख भी साझा किया। 

The noble thoughts of Mahatma Gandhi have given strength to millions across the world. He was a stalwart who lived for others and to make our world a better place.

Paid tributes to Bapu at Rajghat this morning. #Gandhi150 pic.twitter.com/Ot3kBDVLiv

— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2018


 

कांग्रेस अध्यक्ष ने इस अवसर पर राष्ट्रपिता को नमन करते हुए ट्वीट किया, “गांधीजी महज एक प्रतिमा नहीं हैं, उनके विचार और मूल्य शाश्वत हैं और उनका प्रवाह देशभर में है। सत्य एवं अहिंसा, जिसके लिये वह जीते रहें आैर जिसके कारण उनकी हत्या कर दी गयी, हमारे देश का आधार हैं। सच्चे देशभक्त को उनकी रक्षा अवश्य करनी चाहिए।” 

Gandhiji is not an immobile statue, he is a living set of ideas and values flowing through India.

Truth and non-violence, which he lived for and was killed for are the foundation of our country.

True  patriots must protect them. #GandhiJayanti#Gandhi150 pic.twitter.com/ltgTBgBhYF

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 2, 2018


 

Congress President @RahulGandhi & former Congress President Smt. Sonia Gandhi pay their respects at Rajghat on the occasion of #GandhiJayanti #GandhiAt150 pic.twitter.com/2saqetMHiM

— Congress (@INCIndia) October 2, 2018


 

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी बापू की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

Full View

Tags:    

Similar News