पुलिस ने हथियार के साथ अपराधी को गिरफ्तार किया
बिहार में सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के सब्बलपुर गांव से पुलिस ने कल देर रात एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया
By : एजेंसी
Update: 2017-08-30 12:06 GMT
हाजीपुर। बिहार में सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के सब्बलपुर गांव से पुलिस ने कल देर रात एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूचना के आधार पर सब्बलपुर गांव स्थित एक मकान में छापेमारी की गयी।
इस दौरान अपराधी कृष्णा राय को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने अपराधी के पास से दो पिस्तौल और कुछ कारतूस बरामद किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।