वाराणसी में पीएम मोदी ने किया लाल बहादुर शास्त्री की भव्य प्रतिमा का अनावरण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भव्य ताम्र प्रतिमा का अनावरण किया;
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भव्य ताम्र प्रतिमा का अनावरण किया।
PM Shri @narendramodi unveils the statue of Shri Lal Bahadur Shastri in Varanasi, Uttar Pradesh. pic.twitter.com/iHneeEQhFo
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की
PM Shri @narendramodi launches 'Tree Plantation' drive in Varanasi, Uttar Pradesh. pic.twitter.com/pdaUsvaXaJ
मोदी ने बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के बाहर स्थापित स्वर्गीय शास्त्री की प्रतिमा का रिमोट दबाकर द्वारा अनावरण किया और फिर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जे0 पी0 नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री डॉ0 महेंद्र नाथ पांडेय, उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह एवं सूचना मंत्री नीलकंठ तिवारी, स्वर्गीय शास्त्री के पुत्र अनिल शास्त्री एवं सुनील शास्त्री, बाबतपुर हवाई अड्डा के निदेशक ए के राय समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। इन नेताओं ने भी भारत रत्न की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
प्रतिमा अनावरण से कुछ समय पहले श्री मोदी विशेष विमान से दिल्ली से लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे, जहां उनकी आगवानी सर्वश्री नड्डा, योगी, डॉ पांडेय, डॉ तिवारी आदि गणमान्य लोगों एवं नेताओं ने की।