पीएम मोदी ने भाजपा के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 39वें स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए आशा व्यक्त की;
नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 39वें स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए आशा व्यक्त की भाजपा कार्यकर्ताओं का पूरा परिवार पार्टी और उसके सहयोगी दलों को फिर से केन्द्र की सत्ता में लाने के लिये दिन-रात जुटे होंगे।
मोदी ने शनिवार को भाजपा के स्थापना दिवस पर कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा “39 वर्ष पहले इस पार्टी का जन्म समाज की सेवा करने की प्रतिबद्धता और देश को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हुआ था। यह हमारे कार्यकर्ताओं के भरसक प्रयासों का फल है कि भाजपा देश के लोगों की पंसदीदा पार्टी बनी। भाजपा परिवार को स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई।”
39 years ago on this day, @BJP4India was born with an unwavering commitment to serve society and take the nation to new heights. Thanks to the efforts of our Karyakartas, BJP has become India’s preferred party. Greetings to the BJP family on the Party’s Foundation Day. pic.twitter.com/fBHp3fBQ2a
उन्होंने लिखा, अपने लोकतांत्रिक मूल्यों और देशभक्ति की भावना के कारण ही भाजपा आज इतने गौरव से खड़ी है। पार्टी कार्यकर्ता देशवासियों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। हमारे विकास कार्यों ने भाजपा को देश के हर हिस्से में लोकप्रिय बनाया है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा “मुझे विश्वास है कि भाजपा कार्यकर्ताओं का पूरा परिवार पार्टी और उसके सहयोगी दलों को फिर से केन्द्र की सत्ता में लाने के लिए पूरी मेहनत के साथ दिन-रात जुटे होंगे। पिछले पांच साल में सरकार ने काफी काम किए हैं और हम देश के लिए आगे भी और बहुत कुछ करना चाहते हैं।”