संसद से मंत्रियों की गैरमौजूदगी से प्रधानमंत्री मोदी नाराज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद में अनुपस्थित रहने वाले अपने मंत्रियों के प्रति रोष प्रकट करते हुए पार्टी नेताओं से शाम तक अनुपस्थित रहने वाले मंत्रियों की सूची तैयार करने को कहा;

Update: 2019-07-16 13:38 GMT

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद में अनुपस्थित रहने वाले अपने मंत्रियों के प्रति रोष प्रकट करते हुए पार्टी नेताओं से शाम तक अनुपस्थित रहने वाले मंत्रियों की सूची तैयार करने को कहा है। सूत्रों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की साप्ताहिक संसदीय बैठक में मोदी ने रोस्टर में होने के बावजूद संसद में अनुपस्थित रहने वाले मंत्रियों की सूची तैयार करने के लिए कहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने भाजपा सांसदों को राजनीति से परे अपने कार्यक्षेत्र का विस्तार करने के लिए कहा है। उन्होंने सांसदों को सामाजिक कार्यो में संलिप्त होने की सलाह दी है।

देश में अब तक के सबसे खराब जल संकट को देखते हुए जल अभियान शुरू करने वाले मोदी ने कथित तौर पर मंत्रियों को अधिकारियों के साथ बैठकर लोगों की पानी की कमी से संबंधित समस्याएं जानने को कहा है।

प्रधानमंत्री ने सांसदों से तपेदिक (टीबी) जैसी बीमारियों से निपटने के लिए युद्धस्तर पर सक्रिय होने का आग्रह भी किया है।

Full View

Tags:    

Similar News