रूस में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत

पूर्वी रूस के निझनिंगास्र्क हवाईअड्डे पर गुरुवार को यात्री विमान एएन-24 इमर्जेसी लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई;

Update: 2019-06-27 23:54 GMT

मास्को। पूर्वी रूस के निझनिंगास्र्क हवाईअड्डे पर गुरुवार को यात्री विमान एएन-24 इमर्जेसी लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। बर्यातिया क्षेत्र के प्रेस सचिव अलेक्सी फिशेव ने स्थानीय मीडिया से कहा कि दो पायलटों की मौत हो गई, जबकि 42 वयस्क और एक बच्चे को बचा लिया गया है।

समाचार एजेंसी तास ने चिकित्सा सेवाओं के हवाले से बताया कि 22 लोग घायल हो गए, 15 लोगों को तत्काल चिकित्सा सहायता मुहैया कराई गई और सात लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

अंगारा एयरलाइंस का टबरेप्रॉप विमान निझनिंगास्र्क हवाईअड्डे से उलान-उदे को जा रहा था। उड़ान भरने के कुछ ही देर एक इंजन में खराबी के संकेत मिलने के बाद विमान को वापस निझनिंगास्र्क हवाईअड्डे पर लाकर इमर्जेसी लैंडिंग कराई गई और उसी वक्त दुर्घटना हो गई।
 

Full View

Tags:    

Similar News