लोकसभा में जी राम जी बिल पास होने पर एनडीए सांसदों की खुशी
एनडीए के सांसदों ने लोकसभा में 'विकसित भारत-जी राम जी' बिल पास होने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि पहले 100 दिन रोजगार मिलता था, अब 125 दिन रोजगार मिलेगा;
हर्ष मल्होत्रा ने रोजगार अवधि 125 दिन करने को बताया ऐतिहासिक कदम
- विपक्ष पर आरोप, गरीबों के खिलाफ खड़ा होने का दावा
- योगेंद्र चंदोलिया ने शिवराज सिंह चौहान के जवाब का उल्लेख किया
- अनुराग ठाकुर और अरुण गोविल ने बिल को महत्वपूर्ण और विपक्ष के व्यवहार को शर्मनाक बताया
नई दिल्ली। एनडीए के सांसदों ने लोकसभा में 'विकसित भारत-जी राम जी' बिल पास होने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि पहले 100 दिन रोजगार मिलता था, अब 125 दिन रोजगार मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी लगातार देशहित में काम कर रहे हैं।
केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "मैं मोदी सरकार को बधाई देता हूं क्योंकि गरीब लोगों को, जिन्हें पहले साल में 100 दिन का रोजगार मिलता था, अब 125 दिन का रोजगार मिलेगा। इसके बाद भी विपक्ष इसका विरोध कर रहा है और देश के नागरिकों को भ्रमित करने का काम कर रहा है। उनको इससे मतलब नहीं है कि देश में मजदूरों को अधिक दिन काम मिलेगा।"
उन्होंने कहा कि विपक्ष शुरू से ही पूरे बिल का विरोध कर रहा था और गरीबों के खिलाफ था, बस ये जनता को बेवकूफ बनाने के लिए गलत अफवाह फैला रहा है। एक समय में इंदिरा गांधी ने भी कहा कि देश से गरीबी हटाओ, लेकिन ये लोग गरीबी न हटाकर गरीब लोगों को ही हटा दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र के नेतृत्व में लगातार देश आगे बढ़ रहा है, जिससे विपक्ष को परेशानी हो रही है और ये लोग विरोध कर रहे हैं।
भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, "केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। यूपीए सरकार ने अपने कार्यकाल में जी राम जी बिल के ऊपर क्या-क्या काम किया था, उसे उन्होंने विस्तार से बताया है। अगर विपक्ष में हिम्मत होती, तो उन्हें शिवराज सिंह चौहान का जवाब सुनना चाहिए था, लेकिन वे जवाब नहीं सुन पाए और इसके बजाय शोर मचाया। शोर मचाने से कुछ हासिल नहीं होगा।"
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार देश के गरीबों के लिए काम हो रहा है। इसमें कोई दो राय नहीं है। विपक्ष बोल रहा था कि हम इस पर चर्चा करना चाहते हैं, लेकिन उसने कुछ नहीं किया और केवल बिल फाड़ने का काम किया है। इससे इनकी सोच दिखती है।
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रोजगार और आजीविका मिशन की गारंटी विकसित भारत के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण बिल है।"
भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा, "विपक्ष ने बहुत हंगामा किया। जिस तरह से वे टेबल पर चढ़ गए और वहां खड़े हो गए, वह बहुत शर्मनाक था। विपक्ष ने पहले चर्चा के लिए कहा था, लेकिन जब चर्चा की बात आई तो ये लोग बिल को फाड़ दिए। इस तरह का काम नहीं करना चाहिए था।"