लोगों का भाजपा से विश्वास उठने लगा है : गहलोत

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पंजाब में गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस तथा केरल के वेंगाड़ा विधानसभा क्षेत्र से यूडीएफ उम्मीदवार की जीत को केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ करार दि;

Update: 2017-10-15 23:29 GMT

जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पंजाब में गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस तथा केरल के वेंगाड़ा विधानसभा क्षेत्र से यूडीएफ उम्मीदवार की जीत को केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ करार दिया हैं।

श्री गहलोत ने आज रात एक बयान जारी कर कहा कि गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ तथा केरल के वेंगाड़ा विधानसभा क्षेत्र से यूडीएफ उम्मीदवार की जीत केन्द्र सरकार की जन-विरोधी नीतियों के खिलाफ आमजन का लिया गया फैसला है।

उन्होंने कहा कि गुरदासपुर में कांग्रेस प्रत्याशी की करीब दो लाख मतों से जीत हुई हैं, जिससे यह साफ हो गया है कि देश की जनता ने जिन वायदों पर भरोसा किया था, वह अब समझ चुकी है।

उन्होंने जीत को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी की नीतियों की जीत भी बताया। उन्होंने कहा कि अब लोगों का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से विश्वास उठने लगा हैं।

Full View

Tags:    

Similar News