पटना : घर में आग लगने से दंपति की झुलसकर मौत

 बिहार के पटना जिले के चौक थाना क्षेत्र में आज तड़के एक घर में आग लग जाने से सो रहे दंपति की झुलसकर मौत हो गई;

Update: 2019-01-25 12:55 GMT

पटना। बिहार के पटना जिले के चौक थाना क्षेत्र में आज तड़के एक घर में आग लग जाने से सो रहे दंपति की झुलसकर मौत हो गई। 

चौक थाना के प्रभारी मितेश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि कचौड़ी गली मुहल्ला निवासी देवेंद्र सिंह (60) और लालती देवी (55) गुरुवार की देर रात अपने घर में सोए हुए थे, तभी घर में आग लग गई। सुबह चार बजे के करीब एक व्यक्ति घर के समीप से गुजर रहा था, तभी उसने घर में आग लगी देखी। 

मुहल्लेवासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस और अग्निशमन दस्ते ने तत्काल पहुंचकर आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक पति-पत्नी की आग में झुलसकर मौत हो चुकी थी। 

थाना प्रभारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News