पान मसाला कारोबारी के कर्मचारी से लाखों की लूट
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के सदर बाजार क्षेत्र में बदमाश पान मसाला कारोबारी के कर्मचारी से 21 लाख 84 हजार रूपये लूटकर फरार हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2017-05-28 11:24 GMT
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के सदर बाजार क्षेत्र में बदमाश पान मसाला कारोबारी के कर्मचारी से 21 लाख 84 हजार रूपये लूटकर फरार हो गये । पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि एक पान मसाला कारोबारी नवीन मक्कड का कर्मचारी विजय कल रात 21 लाख 84 हजार रुपया बैग में लेकर उनके सदर बाजार स्थित आवास जा रहा था ।
आवास विकास कालोनी के पास मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने विजय को रोक लिया और आतंकित करके उससे रुपयों भरा बैग छीन लिया और फरार हो गये ।
इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है । पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है ।