पाकिस्तान को गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा : शाह

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दोहराते हुए कहा कि नरेंद्र भाई मोदी को एक बार फिरसे प्रधानमंत्री बनाओ ओर फिर देखो कि पाकिस्तान को गोली का जबाव गोले से दिया जाएगा;

Update: 2019-05-01 00:43 GMT

मुरैना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दोहराते हुए कहा कि नरेंद्र भाई मोदी को एक बार फिरसे प्रधानमंत्री बनाओ ओर फिर देखो कि पाकिस्तान को गोली का जबाव गोले से दिया जाएगा।

श्री शाह आज यहां केंद्रीय मंत्री ओर भाजपा के प्रत्यासी नरेंद्र सिंह तोमर के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चंबल अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल की भूमि हैं और यहां के बीर सपूतों ने पाक, चीन या कारगिल का युध्द हो उसमे अपने प्राणों की आहुति देकर देश की सीमाओं की रक्षा की है। 

श्री शाह ने कहा कि मै देश भर में दौरा कर रहा हूँ , हर जगह एक ही नारा सुनने को मिल रहा है मोदी-मोदी। इससे यह स्पस्ट हो गया है कि जनता एक बार फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती है। उन्होने कहा कि मोदी को प्रधानमंत्री बनाना हैं तो मुरैना से नरेंद्र सिंह तोमर को जिताकर भेजो। 

Full View

Tags:    

Similar News