पाकिस्तान: बारिश से हुई दुर्घटनाओं में 18 लोगों की मौत
पाकिस्तान में पिछले दो दिनों में बारिश से हुई दुर्घटनाओं में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-01-26 15:30 GMT
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पिछले दो दिनों में बारिश से हुई दुर्घटनाओं में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बलूचिस्तान प्रांत में बुधवार को बाढ़ के पानी में वाहन के बह जाने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई।
बलूचिस्तान प्रांत में सर्वाधिक बारिश हुई है। बलूचिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में छह ढहने और सड़क दुर्घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गई। भारी बारिश की वजह से मंगलवार को इस्लामाबाद हवाईअड्डे से उड़ान सेवाएं रद्द कर दी गई।
बलूचिस्तान सरकार ने इन क्षेत्रों में जाने से बचने के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में पाकिस्तान के कई हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।