पहलगाम अटैक: सर्वदलीय बैठक के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे-राहुल गांधी पहुंचे, बैठक से पहले राहुल ने रिजिजू से की बात

22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में चरमपंथियों ने एक झटके में कई ज़िंदगियां छीन ली। इस हमले की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी निंदा देखी गई। मोदी सरकार से आतंकवाद के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की मांग उठी रही है। सभी राजनीतिक दलों ने इन हमलों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की मांग की। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने मांग की थी कि सरकार को इस मुद्दे पर सभी दलों की बैठक बुलानी चाहिए। जिसके बाद अब केंद्र की तरफ से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। 24 अप्रैल को शाम 6 बजे ये बैठक शुरू हो चुकी है;

Update: 2025-04-24 18:19 GMT

नई दिल्ली। 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में चरमपंथियों ने एक झटके में कई ज़िंदगियां छीन ली। इस हमले की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी निंदा देखी गई। मोदी सरकार से आतंकवाद के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की मांग उठी रही है। सभी राजनीतिक दलों ने इन हमलों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की मांग की। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने मांग की थी कि सरकार को इस मुद्दे पर सभी दलों की बैठक बुलानी चाहिए। जिसके बाद अब केंद्र की तरफ से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। 24 अप्रैल को शाम 6 बजे ये बैठक शुरू हो चुकी है।

जानकारी के मुताबिक, सर्वदलीय बैठक से पहले राहुल गांधी ने किरेन रिजिजू से बात की। वही एक और इस बैठक से पहले अमित शाह-जयशंकर-जेपी नड्डा ने भी बैठक की।

इसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे चूंकि पीएम मोदी बिहार दौरे पर जा रहे हैं ऐसे में इस बैठक में पीएम मोदी की गैर मौजूदगी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।


बताया जा रहा है कि बैठक में हमले के बाद की स्थिति, सुरक्षा उपायों और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।

 

Full View

Tags:    

Similar News