शिक्षक दिवस पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित

अध्यापक दिवस के अवसर पर बच्चों के सामान्य ज्ञान व बौद्धिक विकास हेतु 'चेतन विकास समिति' पूर्वी गोकलपुर दिल्ली ने निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया;

Update: 2017-09-06 15:09 GMT

नई दिल्ली। अध्यापक दिवस के अवसर पर बच्चों के सामान्य ज्ञान व बौद्धिक विकास हेतु 'चेतन विकास समिति' पूर्वी गोकलपुर दिल्ली ने निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह निबंध प्रतियोगिता लक्ष्मी पब्लिक स्कूल व शिव मैमोरिन्यल स्कूल में कक्षा 5 से 8वीं तक के विद्यार्थियों के मध्य की गई।

जिससे तकरीबन 800 विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में न सिर्फ विद्यार्थियों ने बल्कि दोनों स्कूल के शिक्षकों व समिति के कार्यकर्ताओं ने विशेष योगदान दिया। निबंध प्रतियोगिता को एक प्रयास हमारे साथ के तहत आयोजित किया गया। समिति अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि हमारे विद्यार्थियों को राष्टï्रगान का पूर्ण अर्थ मालूम हो इस उद्देश्य से प्रतियोगिता का विषय 'हमारे राष्ट्र गान' का अर्थ रखा गया।

विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत हो ताकि भविष्य में किसी भी प्रतियोगिता के लिए तैयार रहें। इस वजह से समिति ऐसी प्रतियोगिता आयोजित कराती रहती है। समिति अध्यक्ष ने बताया कि दोनों स्कूलों ने हमारे प्रयास को सार्थक बनाने में सहयोग दिया और अपने विद्यार्थियों को ऐसा अवसर प्रदान कराया। इसके लिए समिति स्कूलों के प्रति आभारी है और निकट भविष्य में समिति जागरुकता अभियान के तहत और भी प्रतियोगिताएं बड़े स्तर पर आयोजित करेगी। समिति अध्यक्ष ने बताया कि समिति सभी प्रतियोगी को प्रमाण पत्र प्रदान करेगी और प्रथम व द्वितीय स्थिति पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार भी स्कूलों के आगामी प्रोग्राम में प्रदान करेगी। 

Full View

Tags:    

Similar News