मप्र विधानसभा में उपाध्यक्ष चुनाव के दौरान हंगामा, कार्यवाही स्थगित

मध्यप्रदेश विधानसभा में आज उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन के दौरान हंगामा होने के कारण कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित करना पड़ी;

Update: 2019-01-10 12:25 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में आज उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन के दौरान हंगामा होने के कारण कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित करना पड़ी। 

अध्यक्ष एन पी प्रजापति ने उपाध्यक्ष के निर्वाचन के संबंध में कार्यसूची में शामिल प्रस्तावों को पढ़ना शुरू किया। इसी दौरान विपक्षी दल भाजपा के सदस्यों ने अापत्ति उठाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। अध्यक्ष ने सदस्यों से शांत रहने का अनुरोध लेकिन उनके शांत नहीं होने पर कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित कर दी गयी। 

दस मिनट बाद कार्यवाही फिर शुरू होेने पर अध्यक्ष ने कार्यवाही को आगे बढ़ाया। हालाकि भाजपा सदस्यों ने फिर अपनी बात रखने का प्रयास किया। 

उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस सदस्यों की ओर से श्रीमती हिना कांवरे और भाजपा विधायकों की ओर से पूर्व मंत्री जगदीश देवड़ा के नाम प्रस्तावित किए गए हैं।

Tags:    

Similar News