‘ऑपरेशन मुस्कान-3’ ने गुमशुदा बच्चों को परिवारों से मिलवाया

हरियाणा पुलिस ने गुमशुदा बच्चों को तलाश करने के लिए चलाए गए ऑपरेशन मुस्कान-3 के तहत जुलाई में 364 लड़कियों समेत कुल 2634 बच्चों की तलाश करके उनमें से 2280 बच्चों को उनके माता-पिता या परिवार से मिलवाया;

Update: 2017-08-03 20:54 GMT

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस ने गुमशुदा बच्चों को तलाश करने के लिए चलाए गए ‘ऑपरेशन मुस्कान-3’ के तहत जुलाई महीने में 364 लड़कियों समेत कुल 2634 बच्चों की तलाश करके उनमें से 2280 बच्चों को उनके माता-पिता या परिवार से मिलवाया।

पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शेष 354 बच्चों के माता-पिता और परिवार की जानकारी प्राप्त न होने के कारण इन बच्चों को जिले के बाल सुधार गृह या फिर चिल्डर्न होम में भेजा गया है ताकि उनकी सुरक्षा एवं देखरेख उचित ढंग से की जा सके।

उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम विभाग, बाल कल्याण समिति तथा गैर-सरकारी संगठनों का सहयोग प्राप्त करके इस अभियान को सफलतापूर्वक चलाया गया।

इस अभियान में राजकीय रेलवे पुलिस, पुलिस आयुक्त, फरीदाबाद तथा पुलिस अधीक्षक, पलवल द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।

Tags:    

Similar News