वनप्लस ने भारत में लांच किया 6टी मैक्लारेन
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने 10 जीबी वाली '6टी मैक्लारेन एडिसन' फोन को आज भारत में लांच करने की घोषणा की;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-12 23:32 GMT
मुंबई। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने 10 जीबी वाली '6टी मैक्लारेन एडिसन' फोन को आज भारत में लांच करने की घोषणा की। इस स्मार्टफोन की कीमत 50,999 रुपये है।
फोन के इस खास एडिशन में 256जीबी की इंटरनल मेमोरी है। इसके अलावा इसमें नई चार्जिग प्रणाली भी है जिसे 'रैप चार्ज 30' का नाम दिया गया है।
'6टी मैक्लारेन एडिसन' फोन की बिक्री 13 दिसंबर से शुरू होगी। वहीं, इसके उपकरण 15 दिसंबर से मिलने शुरू होंगे।
इसमें 3,700 एमएच की बैटरी है जिससे मात्र 20 मिनट की चार्जिग करने पर यह पूरे दिन चलेगा।
इसके अलावा इसमें फोटो एडिटिंग और अन्य एप भी उपलब्ध हैं।