एक महिला भी मारी गई, केरिपुब के डिप्‍टी कमांडेंट समेत दो जवान जख्‍मी

कुछ दिन पहले जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस ने जिस श्रीनगर जिले को आतंकियों से मुक्‍त घोषित किया था;

Update: 2020-09-17 13:01 GMT

श्रीनगर आतंकियों से मुक्‍त होने का दावा ढेर हुआ क्‍योंकि सुरक्षाबलों ने श्रीनगर में तीन आतंकियों को मार डाला है

जम्‍मू । कुछ दिन पहले जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस ने जिस श्रीनगर जिले को आतंकियों से मुक्‍त घोषित किया था वहीं सुरक्षाबलों ने आज तीन आतंकियों को ऐर कर इस दावे की हवा निकाल दी है।

श्रीनगर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं। अधिकारियों के अनुसार मुठभेड़ श्रीनगर के बटमालू इलाके में चल रही है। पुलिस और सीआरपीएफ के जवान मोर्चे पर हैं और अन्‍य आतंकियों की तलाश जारी है।

मुठभेड़ में एक 45 साल की महिला की भी मौत हो गई है जिनकी पहचान कौनसर रियाज के रूप में की गई है। वहीं सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  इनमें केरिपुब की 117वीं बटालियन के डिप्‍टी कमांडेंट राहुल कुमार भी शामिल हैं जिन्‍हें सैन्‍य अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनकी दशा नाजुक बताई जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बटमालू के फिरदौसाबाद इलाके में देर रात करीब ढाई बजे घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया।

सुरक्षा बलों की तरफ से चलाई गई गोलियों में पहले एक आतंकी ढेर हुआ, फिर सुबह 8.30 तक दो और आतंकियों को सेना ने मार गिराया।

--सुरेश एस डुग्‍गर--

Full View

Tags:    

Similar News