गाजियाबाद के लोनी में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में घर के बाहर बैठे एक व्यक्ति को उसी के परिचित ने गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।;

Update: 2019-09-24 09:58 GMT

गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में घर के बाहर बैठे एक व्यक्ति को उसी के परिचित ने गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोनी इलाके के प्रेमनगर में सोमवार रात करीब दस बजे 40 वर्षीय नफीस कुरैशी अपने घर के बाहर बैठा था। उसी समय उसका परिचित राजा कुरैशी वहां आया। नफीस ने उसके लिए शीतल पेय मंगाया । परिजनों के अनुसार शीतलपेय पीने के बाद राजा ने तमंचे से नफीस की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया।

उन्होंने बताया हत्या के कारण का पता नहीं चल सका। पुलिस हत्यारोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News