ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत

झारखंड में दक्षिण-पूर्व रेलवे के मूरी स्टेशन पर आज ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई;

Update: 2019-08-03 06:24 GMT

रांची। झारखंड में दक्षिण-पूर्व रेलवे के मूरी स्टेशन पर आज ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के सूत्रों ने यहां बताया कि रांची में अपनी बेटी के घर जाने के लिए बोकारो स्टेशन पर बैद्यनाथधाम-हटिया एक्सप्रेस पर सवार हुये विजय कुमार मंडल (56) मुरी स्टेशन पर नाश्ता लेने के लिए ट्रेन से उतरे। ट्रेन जब खुली तो वह नाश्ता लेकर गाड़ी पर चढ़ने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे आ गये और उनके दोनों पैर कट गए।

सूत्रों ने बताया कि आरपीएफ जवानों ने उन्हें सिल्ली अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बाद में शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान भेज दिया गया।

Full View

Tags:    

Similar News