दुकान प्रबंधक से दिनदहाड़े एक लाख की लूट
उत्तर प्रदेश में वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र में नकाबपोश मोटरसाइकिल सवार बदमाश आज दिनदहाड़े एक दुकान प्रबंधक से एक लाख रुपये लूटकर फरार हो गए;
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र में नकाबपोश मोटरसाइकिल सवार बदमाश आज दिनदहाड़े एक दुकान प्रबंधक से एक लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ‘वैल्यू प्लस’ दुकान के प्रबंधक संतोष सिंह अपने सहकर्मियों के साथ पास में स्थित यूनियन बैंक में रुपये जमा कराने जा रहे थे। इस दौरान मोेटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने अचानक उनके हाथ से रुपये से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) दिनेश सिंह सहित पुलिस के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर जांच की जा रही है। आसपास की दुकानों में लगी सीसीटीवी के फूटेज की जांच पड़ताल की जा रही है तथा उम्मीद है कि अपराधी जल्द पुलिस के शिकंजे में होंगे।