छतरपुर में कार के ट्रैक्टर से टकराने से एक की मौत, तीन घायल
मध्यप्रदेश के छतरपुर शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित रेलवे ब्रिज के समीप एक कार के ट्रैक्टर से टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-30 12:06 GMT
छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित रेलवे ब्रिज के समीप एक कार के ट्रैक्टर से टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दो तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कार सवार लोग कल शाम उत्तर प्रदेश के खरेला से फुटवारी जा रहे थे, तभी रेलवे ब्रिज के समीप ओवरटेक करने के प्रयास में कार ट्रैक्टर में पीछे से टकरा गयी।
दुर्घटना में कार सवार मूलचंद यादव की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।