भ्रष्टाचार के मामले पर अमेरिकी और सऊदी ने की बात
अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने सऊदी अरबिया के विदेश मंत्री अदेल अल-जुबेर से वहां के ताजा हालात पर बातचीत की;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-10 11:41 GMT
वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने सऊदी अरबिया के विदेश मंत्री अदेल अल-जुबेर से वहां के ताजा हालात पर बातचीत की। सऊदी में भ्रष्टाचार के नाम पर प्रशासन में शीर्ष स्तर पर दर्जनों गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं।
अमेरिका के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हैदर न्यूअर्ट ने कहा अमेरिका ने आठ नवंबर को लेबनान के प्रधानमंत्री पद से अचानक इस्तीफा देने वाले साद अल-हैरीरी से मुलाकात की थी। हरीरी ने सऊदी अरब में लेबनान के प्रधानमंत्री के रूप में इस्तीफा दे दिया था।
न्यूअर्ट से हरीरी के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने हरीरी के साथ बैठक के स्थान और उनकी वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया। उन्होंने हरीरी के साथ हुई वार्ता को “संवेदनशील, निजी, कूटनीतिक वार्तालाप” बताया।