ईरान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,68,896 हुई
ईरान में रविवार को कोरोना वायरस के 6,896 नए मामले दर्ज किये गये और इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,68 896 हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2020-10-26 08:13 GMT
तेहरान। ईरान में रविवार को कोरोना वायरस के 6,896 नए मामले दर्ज किए गए और इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,68 896 हो गई।
ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता सीमा सदात लारी ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के कारण 296 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 32,616 हो गया है।
ईरान में अब तक 4,55,054 इस महामारी से निजात पा चुके हैं। देश में इस समय 4,969 लोग गहन चिकित्सा कक्ष में हैं।
उन्होंने बताया कि देश में अब तक 47,19,597 लोगों की कोरोना की जांच हो चुकी है।