किम जोंग उन की आंखों में आंसू,पहली बार नागरिकों से माँगी माफी!
दुनिया भर को परमाणु धमकी से डराने वाले तानाशाह किम जोंग उन की सुर्खियां लगातार छाई रहती है.;
दुनिया भर को परमाणु धमकी से डराने वाले तानाशाह किम जोंग उन की सुर्खियां लगातार छाई रहती है...एक बार फिर किम जोंग को लेकर बड़ी खबर सामने आई है उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन आख़िर किस बात पर भावुक हो गए?आमतौर पर हथियारों से जुड़े अपने फ़ैसलों और कठोरता के लिए पहचाने जाने वाले उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन शनिवार को हुई सैन्य परेड के दौरान भाषण देते-देते भावुक हो गए.यह संभवत: पहला मौक़ा रहा होगा जब दुनिया ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को सार्वजनिक तौर पर भावुक होते देखा होगा.अपने भाषण में उन्होंने बलिदान देने वाले सैनिकों को धन्यवाद कहा. अपने संबोधन में उन्होंने उत्तर कोरिया के लोगों का जीवन बेहतर ना बना पाने के लिए नागरिकों से माफ़ी भी मांगी.
न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़, किम जोंग उन ने अपनी पार्टी की 75वीं वर्षगांठ पर नागरिकों को संबोधित करते हुए विनाशकारी तूफ़ानों और कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने में अहम भूमिका निभाने के लिए सेना को धन्यवाद कहा और किम ने नागरिकों से माफी मांगते हुए कोरोना की रोकथाम के उपायों, अमरीकी प्रतिबंधों और कई तूफ़ानों के कारण हम जिस स्तर पर लोगों के जीवन में सुधार लाना चाहते थे और जिसे लाने का वादा किया था, उसे उस स्तर पर पूरा नहीं किया जा सका."मेरे प्रयास और इस संबंध में मेरी सोच हमारे लोगों को उनके कठिन जीवन से छुटकारा दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं है. हालांकि बावजूद इसके हमारे लोगों ने हमेशा ही हम पर पूरा भरोसा दिखाया है और हर क़दम पर मेरे फ़ैसलों और संकल्प का समर्थन किया है." परमाणु हथियारों और बैलेस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों के कारण उत्तर कोरिया पर पहले से ही कई अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगे हुए हैं और देश ने लगभग सभी सीमा यातायात को बंद कर दिया है,जिससे वहां की अर्थव्यवस्था बिगड़ रही है। माना जा रहा है कि ऐसा पहली बार है जब किम जोंग उन ने सार्वजनिक तौर पर अपने देश के लोगों से माफी मांगी हो।