प्रदेश का कोई भी बच्चा शिक्षा से न रहे वंचित : योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार यहां कहा कि शिक्षा को बढावा देने तथा सभी को शिक्षित करने की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है;
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार यहां कहा कि शिक्षा को बढावा देने तथा सभी को शिक्षित करने की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहने पाए।
श्री योगी ने यहां नेपाल क्लब में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित मेधावी प्रतिभा सम्मान समारोह
को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की साक्षरता शत प्रतिशत हो जिसके लिए जन सहयोग आवश्यक है। समाज साक्षर, सुन्दर, सक्षम एवं स्वच्छ हो और शैक्षिक वातावरण पूरे परिवेश में दिखे इसके लिए सभी को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न करायी गयी है जिससे पठन पाठन का अच्छा माहौल बने।
उन्होंने कहा कि जिस भी परीक्षा केन्द्र पर नकल होते पाया गया वहां के कक्ष निरीक्षक, प्रबंधक, डी.आइ.ओ.एस. को जेल भेजा जायेगा। नकलविहीन परीक्षा के परिणाम अन्य प्रान्तों की अपेक्षा उत्तर प्रदेश में अच्छा परिणाम आया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं में अपार उर्जा एंव प्रतिभा होती है, आवश्यकता है कि उसे सकारात्मक दिशा में ले जाया जाये तथा राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की उर्जा परिलक्षित हो।
उन्होंने कहा कि यह सम्मान समारोह बहुत ही महत्वपूर्ण है तथा युवा पीढी को नई दिशा देने वाला है। युवा पीढी में अपार सम्भावनाएं एंव क्षमता होती है जिसे सही मार्ग पर ले जाने का कार्य परिषद द्वारा किया जा रहा है, इस अच्छे
कार्य के लिए परिषद को बधाई दी।