जम्मू-कश्मीर में 4 महीने बाद कोरोना से कोई मौत नहीं
जम्मू-कश्मीर में कोविड संक्रमण लगातार कम हो रहा है। इसका साफ संकेत इसी बात से मिलता है कि चार महीने बाद सोमवार को इस केंद्र शासित प्रदेश में किसी की मौत की खबर नहीं मिली;
By : एजेंसी
Update: 2021-07-13 10:05 GMT
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में कोविड संक्रमण लगातार कम हो रहा है। इसका साफ संकेत इसी बात से मिलता है कि चार महीने बाद सोमवार को इस केंद्र शासित प्रदेश में किसी की मौत की खबर नहीं मिली। अधिकारियों ने कहा कि 448 मरीजों-जम्मू संभाग से 228 और कश्मीर संभाग से 220 -को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जबकि 155 नए मामले-जम्मू संभाग से 42 और कश्मीर संभाग से 113-सामने आए।
जम्मू-कश्मीर में अब तक 318,848 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 311,782 ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,357 लोगों ने दम तोड़ा है।
ब्लैक फंगस के भी अब तक कुल 31 मामले सामने आ चुके हैं।
जम्मू-कश्मीर में 2,709 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 1,226 जम्मू संभाग से और 1,483 कश्मीर संभाग से हैं।