नीतीश ने डूबने से 7 बच्चों की मौत पर जताया दुख

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोइला गांव के तालाब में नहाने के दौरान डूबने से सात बच्चों की हुई मौत पर आज गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है;

Update: 2019-07-29 02:02 GMT

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोइला गांव के तालाब में नहाने के दौरान डूबने से सात बच्चों की हुई मौत पर आज गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

श्री कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा कि वे इस घटना से मर्माहत हैं। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने तत्काल मृतकों के परिजनों को आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को बरसात के मौसम में जलजमाव वाले क्षेत्रों में जाने से रोकें। बच्चों की हिफाजत पर विशेष ध्यान दें ताकि इस तरह की दुखद घटनाओं को रोका जा सके। 

Full View

Tags:    

Similar News