सड़क हादसे में नौ घायल
राजस्थान की राजघानी जयपुर के कानोता थाना क्षेत्र में आज बस और ट्रक की टक्कर में नौ यात्री घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-13 15:43 GMT
जयपुर। राजस्थान की राजघानी जयपुर के कानोता थाना क्षेत्र में आज बस और ट्रक की टक्कर में नौ यात्री घायल हो गये।
हादसे में घायल हुये लोगों को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों के अनुसार इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुयी है।
पुलिस के अनुसार राजस्थान लोक परिवहन की बस पुरानी चुंगी आगरा रोड की ओर जा रही थी तभी सामने से आ रहे तेज गति के एक ट्रक ने मोड पर बस को टक्कर मार दी जिससे बस में सवार नो यात्री घायल हो गये।
पुलिस ने तत्काल बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।