सड़क दुर्घटनाआें में नौ की मौत
पंजाब में आज दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाआें में तीन महिलाओं सहित नौ लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 17 घायल हो गए;
जालंधर। पंजाब में आज दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाआें में तीन महिलाओं सहित नौ लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 17 घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी अनुसार आज सुबह पंजाब के होशियारपुर और हिमाचल प्रदेश के गगरेट से कुछ लोग दो कारों में सवार होकर अमृतसर श्री दरबार साहिब मत्था टेकने जा रहे थे।
दुर्घटना के समय सभी लोग व्यास के नजदीक उमरा नंगल में चाय पीने के लिए रूके थे तथा जब वह वापस अपनी गाड़ियों में बैठने लगे तो जालंधर की तरफ से आ रही एक गाड़ी ने उन्हे टक्कर मार दी।
सभी को गंभीर स्थिति में अमृतसर स्थित गुरू नानक देव अस्पताल ले जाया गया जहां पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान नसराला निवासी कमलजीत कौर तथा सेवा सिंह, कीर्ति नगर होशियारपुर निवासी सुरजीत कौर, अवतार सिंह निवासी नंगल, सतिंदर सिंह निवासी गगरेट हिमाचल प्रदेश के तौर पर हुई है जबकि घायलों की पहचान जसप्रीत सिंह होशियारपुर, जतिंदर सिंह गगरेट, इंदरपाल सिंह, गगनप्रीत कौर, गगनदीप कौर, जसप्रीत सिंह, जपनीत कौर तथा इंदरजीत सिंह के रूप में हुई है।
एक अन्य दुर्घटना में बरनाला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर स्थित गांव जेठूके के समीप सुबह बस एवं ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। बस लुधियाना से हिमाचल प्रदेश स्थित चिंतपूर्णी जा रही थी।
मृतकों की पहचान कौशल्या पत्नी मलकीत राम निवासी लुधियाना, मलकीत सिंह (बस चालक) निवासी गांव काउंके, जगसीर सिंह पुत्र भूरा सिंह निवासी गांव मलकाना व एक अन्य के रूप में हुई हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।