निक्की अनेजा वालिया ने कहा 'लुप्त' एक खूबसूरत फिल्म है

 आगामी फिल्म 'लुप्त' में नजर आने को तैयार अभिनेत्री निक्की अनेजा वालिया का कहना है कि यह एक खूबसूरत कहानी है;

Update: 2017-11-18 12:35 GMT

नई दिल्ली।  आगामी फिल्म 'लुप्त' में नजर आने को तैयार अभिनेत्री निक्की अनेजा वालिया का कहना है कि यह एक खूबसूरत कहानी है। निकी ने कहा, "मैंने जावेद जाफरी के साथ 'लुप्त' नामक बेहद खूबसूरत फिल्म में काम किया है। रेमो डिसूजा की यह फिल्म प्रभुराज द्वारा निर्देशित है।"

इन दिनों स्टार प्लस के शो 'दिल संभल जा जरा' में नजर आ रहीं निकी को इससे पहले कॉमेडी फिल्म 'शानदार' में देखा जा चुका है।

इससे पहले जावेद फिल्म की झलक साझा कर चुके हैं, जिसमे वह गंभीर अंदाज में नजर आए। फिल्म की अन्य जानकारी का खुलासा होना बाकी है।
 

Tags:    

Similar News