एनआईए ने नगरोटा आतंकी हमले में दूसरी गिरफ्तारी की
राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनएआई) ने शनिवार को कहा कि उसने नगरोटा आतंकी हमले के संबंध में दूसरी गिरफ्तारी की है;
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनएआई) ने शनिवार को कहा कि उसने नगरोटा आतंकी हमले के संबंध में दूसरी गिरफ्तारी की है। जम्मू एवं कश्मीर के नगरोटा में नवंबर 2016 में आतंकवादियों के हमले में सात जवान शहीद हो गए थे। एजेंसी ने कहा कि इस संबंध में पुलवामा के लकड़ी कारोबारी और शोपियां जिले के चिल्लीपुरा निवासी तारिक अहमद डार(34) को गिरफ्तार किया गया है। उसे हमले में आतंकवादियों की सहायता करने के लिए गिरफ्तार किया गया है।
एजेंसी ने कहा कि आरोपी को जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत पकड़ा गया है।
डार से पहले इस मामले में एनआईए ने एक सप्ताह पहले जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य सैयद मुनीर-उल-हसन-कादरी को गिरफ्तार किया था।
एनआईए के प्रवक्ता ने कहा, "तारिक ने पूछताछ के दौरान बताया कि यह आतंकी घटना पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किया गया था।"