झारखंड में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में नक्सली कमांडर ढेर
झारखंड के सिमडेगा जिले में आज सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली कमांडर को मार गिराया गया;
रांची । झारखंड के सिमडेगा जिले में आज सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली कमांडर को मार गिराया गया। पुलिस के अनुसार, सुरक्षाबलों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ सिमडेगा जिले के झपला पहाड़ी क्षेत्र में हुई।
मारे गए पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफअई) के नक्सली विजय डांग पर दो लाख रुपये का ईनाम था।
पीएलएफआई के जोनल कमांडर बारुद गोप की गिरफ्तारी के बाद से इलाके में डांग का आतंक था। वह भाजपा विधायक की हत्या सहित कई दूसरी घटनाओं में शामिल था।
सिमडेगा जिले पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि मुठभेड़ में सात नक्सली शामिल थे। पीएलएफआई प्रमुख दिनेश गोप के बाद डांग सबसे वांछित नक्सली कमांडर था।
राज्य पुलिस के लिए डांग को मार गिराना सबसे बड़ी सफलता है। झारखंड में पीएलएफअई दूसरे बड़ा नक्सली संगठन है।