नरवाना के युवक की सऊदी अरब में सड़क हादसे में मौत
हरियाणा के जींद जिले में नरवाना के एक युवक, जो सऊदी अरब में ट्रक चालक के तौर पर कार्य करता था, की वहां सड़क हादसे में मौत हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-01 18:03 GMT
जींद। हरियाणा के जींद जिले में नरवाना के एक युवक, जो सऊदी अरब में ट्रक चालक के तौर पर कार्य करता था, की वहां सड़क हादसे में मौत हो गई।
26 वर्षीय सिमरन सिंह के परिजनों ने बताया कि सिमरन की 29 दिसंबर को सऊदी अरब में एक सड़क हादसे में मौत हो गई। भाई नवदीप सिंह ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण सिमरन को विदेश काम करने के लिए भेजा था। सिमरन सऊदी अरब में फलेह एंड अब्दूला सैदल अजमी ट्रासपोर्ट कंपनी में ट्रक ड्राइवर की नौकरी करता था।
सिमरन के पिता अरविंद ने बताया कि सऊदी अरब में अन्य रिश्तेदारों से बात करके व कानूनी कार्रवाई कर शव को नरवाना लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पार्थिव शरीर का लाने के लिए कम से कम एक सप्ताह लग जाएगा।