मुजफ्फरनगर पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश समेत दो गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर क्षेत्र में मोटरसाइकिल लूट रहे दो बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया;
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर क्षेत्र में मोटरसाइकिल लूट रहे दो बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बृहस्पतिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार रात मीरापुर इलाके में दो बदमाश मोटरसाइकिल लूटकर भाग रहे थे। सूचना पर रात करीब नौ बजे चेकिंग के दौरान मीरापुर पुलिस ने बदमाशों को नयागांव के निकट नहर पटरी पर घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने लगे। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अपने बचाव में गोली चलाई जिसमें एक बदमाश लाखन घायल हो गया । पुलिस ने घायल लाखन और उसके साथी महाबीर को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि बदमाशों के पास से दो तमंचे, लूटी गई बाइक और कुछ कारतूस बरामद किए गये हैं। लाखन बिजनौर जिले के मंडावर इलाके का रहने वाला है जबकि महाबीर मुजफ्फरनगर के भोपा इलाके का रहने वाला है। बदमाशों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। घायल बदमाश को अस्पताल भेज दिया गया है।