मप्र : सड़क हादसे में महिला की मौत
पुलिस ने शव को पीएम हेतु भिजवाते हुए मर्ग कायम कर जांच में लिया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-22 14:19 GMT
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में आज सुबह एक मानसिक तौर पर विक्षिप्त महिला की एक ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई।
पनागर पुलिस सूत्रों ने बताया कि रैपुरा के पास एक अज्ञात ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलते हुए एक विक्षिप्त महिला (45) को टक्कर मार दी, जिसकी घटना स्थल पर मौत हो गई।