मध्यप्रदेश: वाजपेयी, सोमनाथ और माहेश्वरी समेत दिवंगतों को सदन में श्रद्धांजलि

मध्यप्रदेश विधानसभा में आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल कुमार माहेश्वरी समेत दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की;

Update: 2019-01-09 13:24 GMT

भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा में आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल कुमार माहेश्वरी समेत दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी।

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही अध्यक्ष एन पी प्रजापति ने  वाजपेयी, चटर्जी,  माहेश्वरी, पूर्व विधायक इंद्रजीत कुमार पटेल और पूर्व विधायक देवी सिंह पटेल समेत चौदह दिवंगत नेताओं के निधन का उल्लेख करते हुए सदन की ओर से उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ, विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत विभिन्न सदस्यों ने श्री वाजपेयी और अन्य दिवंगत नेताओं के राजनैतिक और सामाजिक क्षेत्र में योगदान का जिक्र करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके उपरांत सदन में दो मिनट का मौन रखा गया और अध्यक्ष ने दिवंगतों के सम्मान में कार्यवाही कल सुबह ग्यारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी। 

मध्यप्रदेश की नवगठित पंद्रहवीं विधानसभा का यह पहला सत्र है, जो सोमवार को शुरू हुआ था। पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलायी गयी। दूसरे दिन मंगलवार को अध्यक्ष का निर्वाचन होने के बाद कार्यसूची में शामिल अन्य कार्य कार्य पूर्ण किए गए। तीसरे दिन आज सदन में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। 

सदन में आज पूर्व विधायक रामानंद सिंह, दयाल सिंह तुमराची, जुगल किशोर बजाज, स्वामी प्रसाद लोधी, प्रभुनारायण त्रिपाठी, विमल कुमार चौरड़िया, आनंद कुमार श्रीवास्तव, राधाकृष्ण भगत और सुश्री कल्पना परूलेकर के निधन का भी उल्लेख कर इन सभी दिवंगतों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी को महान राजनेता बताते हुए उनके साथ के अपने अनुभवों का भी जिक्र किया। उन्होंने श्री चटर्जी के संसदीय क्षेत्र में दिए गए योगदान को साझा किया। श्री कमलनाथ ने पूर्व राज्यसभा सांसद श्री माहेश्वरी के सामाजिक और पत्रकारिता के क्षेत्र में दिए गए योगदान का जिक्र किया और कहा कि वे विद्वान व्यक्ति थे।
 

Tags:    

Similar News