मप्र: छह जुआरी जुआ खेलते गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के उज्जैन के नीलगंगा थाना क्षेत्र के एक भवन में छह जुआरियों को जुअा खेलते गिरफतार कर 68 हजार पांच सौ रुपए जब्त किए गए हैं।;

Update: 2018-05-22 12:03 GMT

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन के नीलगंगा थाना क्षेत्र के एक भवन में छह जुआरियों को जुअा खेलते गिरफतार कर 68 हजार पांच सौ रुपए जब्त किए गए हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के माधव क्लब रोड स्थित एक मकान पर कल रात पुलिस ने छापा मारकर अवैधरुप से जुंआ खेलते राजेश, सचिन, संजय, राजेन्द्र , पंकज और एक अन्य संजय को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने मौके से 68 हजार पांच सौ रुपए की नगदी बरामद की है। पकडे गए सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। 

Tags:    

Similar News