मप्र : 15वीं विधानसभा के 226 सदस्यों ने ली शपथ

मध्य प्रदेश की 15वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार को शुरू हो गया। पहले दिन 226 नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली;

Update: 2019-01-07 21:48 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश की 15वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार को शुरू हो गया। पहले दिन 226 नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली। नवनिर्वाचित सदस्यों में दो ने उर्दू, चार ने संस्कृत में शपथ ली। राज्य की विधानसभा 230 सदस्यों वाली है। इसमें 114 कांग्रेस और 109 भाजपा के सदस्य हैं। कांग्रेस को सत्ता पाने के लिए बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और निर्दलीय विाायकों का सहयोग लेना पड़ा है।

सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित 230 विधायकों में 226 ने शपथ ली, शपथ ग्रहण की शुरुआत राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शपथ लेने के साथ हुई। 

सदन की कार्यवाही 'वंदे मातरम्' से शुरू हुई। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रोटेम स्पीकर के चयन पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सदन में आठ बार के निर्वाचित सदस्य हैं, मगर चार बार के निर्वाचित विधायक को प्रोटेम स्पीकर बना दिया है। इस पर सरकार की ओर से संसदीय कार्यमंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने पक्ष रखा।

विधायक मंगलवार को विधानसभाध्यक्ष का चुनाव होगा, कांग्रेस ने एन. पी. प्रजापति व भाजपा ने विजय शाह को उम्मीदवार बनाया है।

विधानसभा सचिवालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सत्र आज से 11 जनवरी तक चलेगा। इस सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विाायक शपथ लेंगे। दूसरे दिन शपथ, अध्यक्ष का निर्वाचन, राज्यपाल का अभिभाषण और राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापित की जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News