औरैया : सड़क हादसे में दो महिलाओं समेत छह से अधिक लोग घायल
औरैया जिले के ददेलनगर क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने आटो में टक्कर मारी;
औरैया । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के ददेलनगर क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने आटो में टक्कर मारी जिसमें दो महिलाओं समेत छह से अधिक लोग घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार रात करीब आठ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर अजीतमल से सवारियां लेकर औरैया जा रहे आटो में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी,जिससे वह पलट गया। हादसे में आटो में बैठे छह से अधिक लो घायल हो गये। उन्होंने बताया कि दलेलनगर के पास आटो के सामने अचानक सांड आ गया और बचाने के लिए जब चालक ने आटो धीमा किया तभी ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।
सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजीतमल में भर्ती कराया गया । घायलों में दो महिलाएं भी शामिल हैं । मामूली रुप से घायलों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।